भारतीय रिज़र्व बैंक , शिमला स्कूली छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज ब्लॉक स्तर

भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार मंगलवार को ब्लॉक स्तर वित्तीय साक्षरता पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में अखिल भारतीय क्विज आयोजन किया गया जिला सोलन का अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा आयोजित किया गया
जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर व जिला अग्रणी प्रबंधक श्रीमती तमन्ना मोदगिल जी ने की ।
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर स्कूल में वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत किया प्रतियोगिता का आयोजन अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक सोलन तमन्ना मोदगिल ने बताया कि प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों के लिए आगे जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । बैंक की तरफ से विजेता टीमों को 5000 , 4000 व 3000 रुपए पुरस्कार स्वरूप उनके बचत खातों में अंतरित किए गए व साथ में मोमँटो दिए गए । बाकी अन्य सभी सहभागिता को अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक सोलन द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए । प्रतियोगिता का संचालन टाशी नेगी वरिष्ठ प्रबंधक अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय यूको बैंक सोलन ने किया ।भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जिला सोलन में कक्षा 8 वीं से 10 वीं तक के सरकारी स्कूलों के बच्चों की वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत धर्मपुर के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में रा.व.मा.पा. ( छात्र ) बरोटीवाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , वहीं रा.व.मा.पा. डगशाई ने दूसरा व रा.व.मा.पा. कंडा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।