पहले पैट्रोल अब गैस के दाम केंद्र सरकार ने बढ़ा दिए हैं | जिसकी वजह से जहाँ एक ओर लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है वहीं अब होटल ,ढाबा रेस्टोरेंट व्यवसायी भी खासी परेशानी में दिख रहे है | लॉक डाउन के बाद सभी व्यवसायी मंदी की मार झेल रहे है | ऊपर से पैट्रोल और गैस की कीमतों में उछाल आने से जैसे आम व्यक्ति की कमर ही तोड़ दी है | व्यवसायिओं को अपने खर्चे निकालने मुश्किल हो चले है | व्यवसायिओं की माने तो उनका कहना है कि कीमतों को एक साथ इतना नहीं बढ़ाना चाहिए था कि आम आदमी का बजट ही बिगड़ जाए | इस लिए वह चाहते है कि कीमतों पर सरकार को फिर से विचार करना चाहिए |
नया रेस्टोरेंट आरम्भ करने के कुछ दिन बाद ही गैस सिलेंडर के दाम अचानक से 196 रूपये बढ़ गए | जिसकी वजह से युवा व्यवसायियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह लोकडाउन के चलते बेरोज़गार हो गए थे उन्होंने रेस्टोरेंट का व्यवसाय आरम्भ किया ताकि वह अपनी आजीविका चला सकें | लेकिन अब सरकार द्वारा अचानक से गैस के दामों में बहुत ज़्यादा बढ़ोतरी कर दी है | जिसका प्रभाव उनके लाभ पर पड़ रहा है खर्चे निकालने मुश्किल हो रहे हैं | उन्होंने कहा कि बाज़ार में पहले ही ग्राहक बेहद कम है अगर वह दाम बढ़ाते है तो ग्राहक आना ही बंद हो जाएंगे | ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करें | इस लिए वह सरकार से आग्रह करते है कि वह बढ़ी हुई कीमतों को वापिस लें |