अन्य जिलों की तरह सोलन में भी लगातार हो रही बारिश ने अपना प्रकोप दिखाना आरम्भ कर दिया है। बीती शाम वार्ड नंबर 11 में घर के अंदर बरसात का पानी घुस गया। पानी के साथ साथ घर में मिटटी भी बह कर पहुंच गई। जिसकी वजह से उन्हें भारी नुक्सान उठाना पड़ा। सारी रात परिवार के लोग बेहद दहशत में रहे और पानी को बाल्टियों से निकालते रहे। वह पिछले काफी समय से अपनी समस्या नगर निगम के समक्ष रख रहे है लेकिन अभी तक कोई समाधान निकल नहीं पाया है। उनके द्वारा इस घटना का वीडियो वायरल किया गया तो प्रशासन हरकत में आया और मौके का मुआयना किया गया। वार्ड पार्षद अभय शर्मा ने प्रभावितों को इस समस्या को हल करने का आश्वासन दिया।
प्रभावित महिलाओं ने बताया कि सड़क का पानी हर बरसातों में उनके घर का रुख कर लेता है। उन्होंने कहा कि जो पानी नाले में जाना चाहिए वह उनकी घरों की ओर आ रहा है क्योंकि उसकी निकासी के लिए प्रशासनिक तौर पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बरसात होने पर पानी आने से वह दहशत में रहने को मजबूर है | उन्होंने कहा कि कल तो घर में इतना अधिक पानी आ गया था जिसे देख कर ऐसा लग रहा था कि उनका भवन गिर जाएगा। इस लिए वह चाहते है कि प्रशासन इसका कोई स्थाई हल निकाले और उन्हें राहत प्रदान करे।
पार्षद अभय शर्मा ने बताया कि घर से ऊपर जो सड़क है वह लोकनिर्माण विभाग की है। इस सड़क का पानी घरों की ओर आ रहा है। इस लिए विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को हल करने के लिए नगर निगम के अधिकारी भी यहाँ पहुंचे हैं। इस पानी को किस तरह से नाले की ओर मोड़ा जाए इस के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस समस्या से निजात दिला दी जाएगी।