Residents upset due to slow pace of restoration work of Parwanoo STP

परवाणु एस टी पी के रेस्टोरेशन का कार्य धीमी गति के होने से शहरवासी परेशान 

परवाणू (राजेंद्र मेहरा ) फ्रांस सरकार की सहायता से परवाणू में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(एस टी पी) के रेस्टोरेशन का कार्य धीमी गति से होने से शहर की सड़के जगह जगह टूटी पड़ी है वही इसके कारण शहर में धूल मिट्टी भी उड़कर लोगो स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंच रहा है l इस बारे जब जल शक्ति विभाग धर्मपुर के एसडीओ उदय भानु से इस बारे बात हुई तो उन्होंने बताया की शहर में एस टी पी की कार्य में गतिरोध पैदा होने के लिए शहर के ट्रेफिक व एस टी पी की डाली गई लाइन को सेट होने में समय लगने को जिम्मेवार माना l उन्होंने बताया की परवाणू में जोन 1 और जोन 2 का कार्य चल रहा है जोन 1 एस टी पी में 80 प्रतिशत कार्य वी जोन 2 में 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है जोन 1 में 30 प्रतिशत सीवरेज ट्रीटमेंट कार्य करना शुरू कर दिया है l जल्द ही उनका विभाग पूरे शहर के को एस टी पी प्लांट से जोड़कर शहर के सीवरेज को ट्रीट कर शहर को जल प्रदूषण से मुक्ति दिलवाई जाएगी l उक्त कार्य की प्रगति के लिए जल्द ही परवाणू में जल शक्ति विभाग बैठक में उच्च अधिकारियों को प्रजेंटेशन देकर इसकी प्रगति की समीक्षा बैठक बुलाई गई l
1 परवाणू में एस टी पी प्लांट के रिस्टोरेशन कार्य से लोगो को हो रही समस्याएं
2 रिस्टोरेशन कार्य में आ रही बाधाएं
3 रिस्टोरेशन कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने को जल्द समीक्षा बैठक