बॉलीवुड अभिनेता ऋचा चड्ढा और अली फज़ल अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. कपल इन दिनों अपनी शादी का जश्न मना रहा है. दिल्ली और लखनऊ में पार्टी के बाद दोनों ने 4 अक्टूबर को मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन रखा था. इस सबके बीच एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि कपल ढाई साल पहले ही शादी कर चुका है. अभी तो खाली शादी के सेलिब्रेशन और फंक्शन चल रहे हैं.
Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबे समय से लिवइन रिलेशनशिप में रहने के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल अप्रैल 2020 में शादी करने वाले थे, लेकिन कोविड के कारण उनका प्लान फ्लॉप हो गया था. कपल ने 2021 में भी शादी करने का मन बनाया था, लेकिन कोरोना ने फिर पानी फेर दिया था. ऐसे में उन्होंने करीब 2.5 साल पहले अपनी शादी कोर्ट में रजिस्टर करा ली थी और पति-पत्नी बन गए थे.
अभी केवल परिवार और दोस्तों के साथ शादी के फंक्शन किए जा रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. कपल के फैन्स तस्वीरें खूब पसंद कर रहे हैं.