उपायुक्त सोलन केसी चमन ने जिला के सभी उपमण्डलाधिकारियांे को निर्देश दिए हैं कि जिला में स्थापित सभी सामान्य सेवा केन्द्रों एवं लोकमित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित बनाएं कि महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत एवं हिमकेयर योजना के तहत लाभार्थियों से सम्बन्धित कार्ड बननवाने के लिए अधिक शुल्क न वसूला जाए। केसी चमन आज यहां आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
केसी चमन ने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 05 लाख रुपए तक का कैशलेस उपचार कवर उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना के दायरे से बाहर रह गए परिवारों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना के तहत यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुरूप आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए गोल्डन कार्ड बनाया जाना आवश्यक है। यह कार्ड सूचिबद्ध अस्पतालों एवं लोकमित्र केन्द्रों में बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड के लिए नामांकन करने एवं कार्ड मुद्रित करने के लिए सामान्य सेवा केन्द्रों एवं लोकमित्र केन्द्रों पर प्रति लाभार्थी 30 रुपए शुल्क लेने का प्रावधान है। सूचिबद्ध अस्पतालों में लाभार्थियों का नामांकन करने के लिए कोई शुल्क नहीं वसूला जाता।
केसी चमन ने कहा कि हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए सामान्य सेवा केन्द्रों एवं लोकमित्र केन्द्रों पर प्रति परिवार 50 रुपए शुल्क लेने का प्रावधान है।
उपायुक्त ने उपमण्डलाधिकारियों का निर्देश दिए कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में यह सुनिश्चित बनाएं कि आयुष्मान भारत योजना एवं हिमकेयर योजना के तहत बनाए जाने वाले कार्ड के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि न वसूली जाए। इस दिशा में उपमण्डल स्तर पर सभी सम्बद्ध अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए जाएं।
बैठक में जानकारी दी गई कि सोलन ज़िला में आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक 60599 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। योजना के लिए जिला में सूचिबद्ध 22 अस्पतालों में लाभार्थियों को लगभग 4.85 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई है। हिमकेयर योजना के अंतर्गत अभी तक जिला में 49800 लोगों के कार्ड बनाए गए हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 4.96 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई है।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, उपमण्डलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, आदेशक गृह रक्षा डाॅ. शिव कुमार शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक योगेश दत्त जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, उपनिदेशक उच्च शिक्षा योगेन्द्र मखैक, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अजय सिंह, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार, जिला के सभी चिकित्सा खण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।