उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डॉ. विकास सूद ने आज यहां उपमण्डल के अधिकारियों के साथ कोविड-19 की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
डॉ. विकास सूद ने कहा कि कण्डाघाट के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है इसके दृष्टिगत अधिक एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी को निर्देश दिए कि पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का कोविड के लिए सैम्पल लिया जाए। इसके लिए उचित व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने कहा कि होटल व ढाबा संचालकों की भी कोविड सैम्पलिंग की जाए ताकि आवश्यकता अनुसार उचित पग उठाए जा सकें।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के प्रधानों के साथ बैठक कर पंचायतों में बाहर से आ रहे लोगों की कोविड जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, खांसी, जुखाम व बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तो चिकित्सक से अवश्य परामर्श लें। उन्होंने सीडीपीओं को निर्देश दिए कि उपमण्डल में प्राथमिक सम्पर्क ट्रेसिंग सुनिश्चित की जाए ताकि कोविड संक्रमण को न्यून किया जा सके।
इस अवसर पर तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा, बीडीओ कण्डाघाट हेमचंद शर्मा, खण्ड चिकित्सा सायरी डॉ. संगीता उप्पल, थाना प्रभारी कण्डाघाट बृजलाल तथा अन्य अधिकारी पर उपस्थित थे।