अग्रसेन विश्वविद्यालय में खिलाडिय़ों पर बरसे इनाम

महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव 2022 में प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने जमकर अपने जौहर दिखाए। इस खेलोत्सव का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता व कुलाधिपति के नामांकित सुरेश गुप्ता, रजिस्ट्रार प्रोफेसर विनीत मैहन द्वारा किया गया। समापन समारोह के मुख्यातिथि कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ खेलों मे भी अनिवार्य रूप से हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने खेलों को व्यक्तित्व विकास में सहायक बताते हुए कहा कि विवि के खेल प्रशिक्षकों से विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन मिल रहा है। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान किक्रेट, बैडमिंटन, वालीबाल, शतरंज, कैरम, कबड्डी व टेबल टेनिस, आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ पा्रध्यापक व स्टाफ सदस्य भी इन खेलों में अपनी प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खेलों द्वारा टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता, अथक परिश्रम, सहयोग, संकट प्रबंधन प्ररेणा आदि गुणों का विकास होता है। डा. गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र मे अव्वल बनाने में प्रयासरत है। इस अवसर पर कुलाधिपति के नामांकित सुरेश गुप्ता ने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाते हुए शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को हार-जीत की परवाह किये बिना स्वस्थ खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आहवान किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रोफेसर विनीत मैहन ने बताया कि यह पाया गया है कि जो विद्यार्थी खेलों तथा अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर भाग लेते है वे शिक्षा में भी सामान्यत: अव्वल रहते है। प्रथम व द्वितीय रहने वाले खिलाडिय़ों व प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और प्रमाण पत्र भी दिए गये। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन महाराजा अग्रसेन विष्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. प्रियंका शर्मा व खेल एवं शारिरिक शिक्षा प्रशिक्षक तेज सिंह विष्ठ की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर विष्वविद्यालय के पदाधिकारी, निदेशक, प्राध्यापक, स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी मौजूद रहे। (एचडीएम)