RIL Q1 Results : रिलायंस के मुनाफे में 46% का उछाल, राजस्व 53% बढ़ा, जानिए कैसे रहे तिमाही आंकड़े

RIL Q1 Results : रिलायंस इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही में समेकित EBITDA रिकॉर्ड 45.8% (YoY) बढ़कर 40,179 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, पहली तिमाही में टैक्स पूर्व समेकित लाभ (PBT), एक साल पहले के मुकाबले 57.7% बढ़कर रेकॉर्ड स्तर 27,236 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा। जियो प्लेटफॉर्म्स के रिजल्ट की बात करें, तो पहली तिमाही में इसका EBITDA 11,424 करोड़ रुपये रहा, जो 28.5% अधिक है।

 
reliance
रिलायंस ने जारी किया पहली तिमाही का परिणाम
नई दिल्ली : उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जून तिमाही में कंपनी के समेकित शुद्ध लाभ में साल दर साल आधार पर 46.29 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है। यह 17,955 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 12,273 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। कंपनी का पहली तिमाही में समेकित राजस्व सालाना आधार पर 53% बढ़कर 2,42,982 करोड़ रुपये दर्ज हुआ।

EBITDA में रेकॉर्ड बढ़ोतरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही में समेकित EBITDA रिकॉर्ड 45.8% (YoY) बढ़कर 40,179 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, पहली तिमाही में टैक्स पूर्व समेकित लाभ (PBT), एक साल पहले के मुकाबले 57.7% बढ़कर रेकॉर्ड स्तर 27,236 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय 26.6 रुपये प्रति शेयर रही, जो 42.7% ज्यादा है। इस तिमाही में रिलायंस का निर्यात 96,212 करोड़ रुपये रहा, जो 71.3% ज्यादा है।

जियो प्लेटफॉर्म्स का EBITDA 28.5% बढ़ा

जियो प्लेटफॉर्म्स के रिजल्ट की बात करें, तो पहली तिमाही में इसका EBITDA 11,424 करोड़ रुपये रहा, जो 28.5% अधिक है। जियो प्लेटफॉर्म्स का पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 4,530 करोड़ रुपये रहा, जो 24.1% की बढ़ोतरी है। वहीं, रिलायंस रिटेल का पहली तिमाही का सकल राजस्व 58,554 करोड़ रहा, जो पिछली बार से 51.9% अधिक है।

उम्मीद के मुताबिक रहे जियो के नतीजे

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी शुक्रवार को अपना तिमाही परिणाम जारी कर दिया। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में रिलायंस जियो (Reliance Jio Q1 Results) ने 4,335 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। रिलायंस जियो का राजस्व पहली तिमाही में 21,873 करोड़ रुपये रहा है। यह राजस्व उम्मीद से अधिक है। वहीं, पहली तिमाही में कंपनी ने उम्मीद से कम EBITDA दर्ज किया है। रिलायंस जियो का जून तिमाही में EBITDA 10,964 करोड़ रुपये रहा। वहीं, जियो का मार्जिन 50.60 फीसदी की उम्मीद की तुलना में 50.13 फीसदी रहा।

O2C कारोबार ने किया सबसे अच्छा प्रदर्शन

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘दुनिया भर के ऊर्जा बाजारों को भूराजनीतिक परिस्थितियों ने बाधित किया है। दूसरी ओर, मांग में लगातार बढ़ोतरी हुई है और उत्पादों की मार्जिन में बेहतरी देखी गई है। कच्चे तेल के बाजार में उथल-पुथल के साथ ही माल की ढुलाई की लागत के बढ़ने से कई चुनौतियां सामने थीं। लेकिन इन सबके बावजूद, O2C व्यवसाय ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।’