Rinku Singh Catch: छक्के के लिए बाउंड्री से बाहर जा रहा था फाफ डु प्लेसिस का शॉट, बीच में आ गए ‘लॉर्ड’ रिंकू सिंह

Rinku Singh Catch:रिंकू सिंह ने बल्लेबा से आईपीएल 2023 में कई तूफानी पारियां खेली हैं। अब उन्होंने अपनी फील्डिंग का भी कमाल दिखा दिया है। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने फाफ डु प्लेसिस के ऐसे शॉट को लपका लिया, जो लग रहा था कि छक्के के लिए जा रही है।

 
rinku singh catch
रिंकू सिंह कैच
बैंगलोर: रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल 2023 में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैच दर मैच उनके बल्ले का जलवा देखने को मिल रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के मारने के बाद रिंकू ने सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फिफ्टी लगाई। उनकी टीम भले ही कमाल नहीं कर पा रही है लेकिन रिंकू सिंह अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए उन्होंने आरसीबी (RCB vs KKR) के खिलाफ अंत में आकर 18 रनों की तेज पारी खेली।

छक्के वाली गेंद पर लपक लिया

रिंकू सिंह की बल्लेबाजी तो आईपीएल 2023 में सभी ने देखी है। लेकिन काफी कम लोगों को पता है कि रिंकू तूफानी फील्डर भी हैं। अपने आईपीएल करियर की शुरुआत में रिंकू को प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौके नहीं मिलते थे। लेकिन सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में वह फील्डिंग करने आते हैं। वह उनका कमाल देखने को मिलता था। अब आईपीएल के इस सीजन में रिंकू ने अपनी फील्डिंग का भी कमाल दिखा दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस सीजन कमाल की बैटिंग कर रहे हैं। उनके पास ऑरेंज कैप है। कोलकाता के खिलाफ भी फाफ डु प्लेसिस ने तेज शुरुआत की। दूसरे ओवर में उन्होंने उमेश यादव के खिलाफ लगातार दो छक्के मारे। तीसरे ओवर में सुयश शर्मा के खिलाफ डु प्लेसिस ने लॉन्ग ऑन पर बड़ी शॉट लगाया। गेंद छक्के के लिए जा रही थी। लेकिन रिंकू सिंह इसके बीच में आ गए। उन्होंने हवा में उड़ते हुए गेंद को लपका और फाफ को पवेलियन भेज दिया। फाफ डु प्लेसिस ने 7 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली। अंत में आरसीबी मुकाबले को 21 रनों से हार भी गई।

2020 से नहीं छोड़ा कोई कैच

रिंकी सिंह ने आईपीएल 2020 से अब तक कोई कैच नहीं छोड़ा है। इस दौरान सिर्फ तीन ही फील्डर रहे हैं, जिनके पास 10 से ज्यादा बार कैच गया है और उन्होंने सभी को लपक लिये हैं। 15 कैच के साथ डिविलियर्स पहले नंबर पर हैं। निकोलस पूरन ने 14 और रिंकू सिंह ने 13 कैच लपके हैं। इन्हीं तीनों ने फील्डर के रूप में 100 प्रतिशत कैच लिये हैं।