Rinku singh: पहले धोया फिर लगाया मरहम, रिंकू ने मैच के बाद यूं बढ़ाया यश दयाल का हौसला

Rinku Singh on Yash Dayal: गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मसीहा बनकर आए थे। उन्होंने महज 21 गेंद में नाबाद 48 रन ठोक कर केकेआर को 3 विकेट से मैच जिता दिया।

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रिंकू सिंह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। जब से उन्होंने आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़े हैं उनको पूरी दुनिया जान गई है। हर कोई रिंकू की जमकर सरहाना कर रहा है। दरअसल, आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा था।
इस मैच में केकेआर को आखिरी 5 गेंदों पर मैच जीतने के लिए 28 रन की जरूरत थी। वहीं गुजरात की तरफ से यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे जबकि केकेआर की ओर से रिंकू सिंह स्ट्राइक पर थे। रिंकू ने 5 गेंद में 5 छक्के जड़कर कोहराम मचा दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जिता दिया। जहां एक तरफ रिंकू ने यह करिश्मा कर अपने नाम का डंका बजाया। तो वहीं दूसरी ओर युवा गेंदबाज यश दयाल शर्म के मारे अपना मुंह छुपाते हुए दिखे।

फैंस समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने रिंकू की तारीफ करने के साथ-साथ यश दयाल को भी बैक किया। यहां तक कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर यश के लिए पोस्ट साझा करते हुए खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया। वहीं अब बल्लेबाज रिंकू ने भी बताया कि उन्होंने मैच के बाद यश को मेसेज किया था।

रिंकू सिंह ने यश को किया मेसेज

केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इंडिया टुडे कोई दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने मैच के तुरंत बाद यश को मेसेज किया था, ओर उनको मोटिवेट करने की कोशिश की थी। रिंकू ने यश के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ‘मैंने यश को मेसेज किया था और कहा कि क्रिकेट में यह सब होता रहता है। तुमने पिछले साल गुजरात टाइटंस के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। मैं बस उनको मोटिवेट करने का प्रयास कर रहा था।’ बता दें कि रिंकू और यश दोनों उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी हैं, और दोनों यूपी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। इतना ही नहीं बल्कि दोनों टीममेट भी रह चुके हैं।

  • -5-8-

    ​उत्तर प्रदेश से आने वाले रिंकू सिंह ने चंद मिनट में दुनिया को अपना दीवाना बना दिया। उनको अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है। रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 गेंद पर 5 छक्के जड़कर जो करिश्मा किया उससे उनकी पूरी जिंदगी बदलने वाली है। केकेआर के स्टार रिंकू की जिंदगी संघर्ष से भरी रही है। तो आइये ऐसे में इस 25 वर्षीय खिलाड़ी के बारे में विस्तार से जानते हैं।