KKR vs PBKS highlights: वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान नीतीश राणा के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से केकेआर ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।
KKR के नए संकटमोचक
vs CSK, सेंचुरियन, 2009
vs GT, अहमदाबाद, 2023
vs PBKS, कोलकाता, 2023
15 सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेज करते हुए सिर्फ एक ही बार आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस सीजन में ही दो-दो बार यह करिश्मा हो गया। दिलचस्प है कि दोनों ही बार रिंकू सिंह क्रीज पर मौजूद थे और दबाव भरे हालातों में टीम को जीत दिलाई। वह असल मायनों में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए संकटमोचक हैं।
कोलकाता की उम्मीदें जिंदा
इस जीत से केकेआर के 10 मैच में 10 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब किंग्स के भी इतने ही मैच में इतने ही अंक हैं। केकेआर की टीम पांचवें जबकि पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर है। केकेआर को अंतिम पांच ओवर में 58 तो आखिरी दो ओवर में 26 रन की जरूरत थी। आंद्रे रसेल ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर सैम करन के 19वें ओवर में तीन छक्के जड़े, जिससे टीम को अंतिम ओवर में छह रन चाहिए थे। अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर रसेल रन आउट हो गए जिससे अंतिम गेंद पर दो रन की जरूरत थी और रिंकू ने टीम को जीत दिला दी।