Rishabh Pant Accident: 100, 150, 200.. क्या थी ऋषभ पंत के कार की रफ्तार?

Rishabh Pant Health Update:ऋषभ पंत कार दुर्घटना में आज बाल-बाल बच गए। उनकी तेज गति से रुड़की जा रही कार दुर्घटना की शिकार हो गई। इस दौरान लोग उनकी कार की स्पीड को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उधर, पुलिस ने बताया कि पंत को झपकी आने के कारण ये दुर्घटना हुई।

हरिद्वार: क्रिकेटर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant Accident) की कार जिस तेजी से डिवाइर से टकराई उससे उनकी कार की स्पीड को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं। इसी स्पीड के दौरान झपकी लगने के कारण पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और भारतीय क्रिकेटर इसमें बुरी तरह घायल हो गए। सोशल मीडिया पर कार की रफ्तार को लेकर भी चर्चा हो रही है। सवाल उठ रहा है कि पंत की कार की रफ्तार 100, 150 या 200 थी? कार दुर्घटना का जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है उसमें उसकी रफ्तार देख अंदाजा लग रहा है कि कार बेहद तेज गति से चल रही थी। लेकिन दुर्घटना के बाद कार की जो हालत है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार बेहद तेज रही होगी। जिस वक्त ये दुर्घटना हुई उस वक्त पंत कार में अकेले थे।

लोग पंत की कार की रफ्तार को 200 तक बता रहे हैं। हालांकि, पुलिस की तरफ से कार की स्पीड के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जिस गति से कार ने डिवाइडर से टकराई और सड़क पर पलटी वो काफी जोरदार था। सीसीटीवी फुटेज में जिस गति से कार टकराई उसमें भी कार की स्पीड काफी तेज दिख रही है।

झपकी लगी और दुर्घटना हुई

हरिद्वार ग्रामीण के एसपी एसक के सिंह ने बताया कि ये दुर्घटना तब हुई जब पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे इसी दौरान रुड़की के करीब नरसन बॉर्डर पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बकौल पुलिस पंत को कार चलाते वक्त झपकी आ गई थी। एसपी ने बताया कि पंत रुड़की जा रहे थे तभी यह नरसन से एक किलोमीटर आगे हम्मदपुर झल के करीब उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बाल-बाल बच गए पंत
इस दुर्घटना में पंत बाल-बाल बच गए। घटनास्थल पर और सोशल मीडिया पर कार दुर्घटना के बाद के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उससे देखकर लग रहा है कि पंत की जान बाल-बाल बच गई है। घटनास्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार काफी तेज गति से चल रही थी। कुछ ने तो दावा किया कि कार की स्पीड 200 तक रही होगी।