Rishabh Pant accident: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडिज कार दिल्ली-देहरादून हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते उन्हें कई चोटें आई हैं।
11 सेकंड का वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान का है। ऋषभ पंत और शिखर धवन दोनों दिल्ली कैपिटल्स की टीम से ही खेलते हैं। DC की जर्सी में नजर आ रहे दोनों क्रिकेटर्स शायद कोई गेम खेल रहे हैं, जिसमें पंत कैमरा के सामने शिखर धवन से कहते हैं, ‘एक एडवाइस, जो आप मुझे देना चाहो।’ धवन ने तपाक से जवाब दिया था, ‘गाड़ी आराम से चलाया कर’… दोनों फिर ठहाका लगाकर हंसने लगे। ठीक है मैं आपको एडवाइस लेता हूं और अब गाड़ी आराम से चलाऊंगा।’
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, ‘रूड़की में प्राथमिक उपचार के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है। अब देशभर में ऋषभ पंत के बेहतर स्वास्थ्य की कामना हो रही है। एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर है। उनके जल्दी ठीक होने की कामना।’
पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-20 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार आपात ईकाई में पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई है। पहले एक्सरे के अनुसार कोई हड्डी नहीं टूटी है और कार में आग लगने के बावजूद वह कहीं से जले नहीं हैं । उन्हें माथे पर, बायीं आंख के ऊपर, घुटने में और पीठ में चोट लगी है।’