दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। मैच में भारत के लिए रोहित और केएल राहुल ने धमाकेदार शुरुआत कर अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन इन दोनों बल्लेबाज के आउट होते ही भारतीय पारी धीमी हो गई। हालांकि विराट कोहली ने एक छोड़ को संभाले जरूर रखा लेकिन दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।
इस दौरान पंत ने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया उसे देखकर कप्तान रोहित काफी निराश हो गए। आउट होने के बाद जब पंत ड्रेसिंग रूप की तरफ लौटे तो कप्तान रोहित उन्हें काफी देर तक सवाल पूछते हुए दिखे। इस दौरान पंत भी अपनी निराशा में अपनी सफाई पेश कर रहे थे लेकिन रोहित शर्मा चेहरे का जो भाव था उससे यह साफ झलक रहा था कि वह उससे खुश नहीं हैं।
बता दें कि पंत को टूर्नामेंट के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर के तौर टीम में रखा गया था। वहीं हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पंत को टीम में शामिल तो किया गया लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में रोहित ने पंत पर भरोसा कर कार्तिक को टीम से बाहर रखा लेकिन वह गैरजिम्मेदाराना शॉट खेल अपना विकेट गंवा बैठे।
पंत जिस तरह से आउट हुए उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना होने लगी। पंत के साथ कप्तान रोहित शर्मा के फैसले पर फैंस जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे है।
गैर जिम्मेदार प्लेयर को खिलाआगे तो ऐसा ही होगा
ऋषभ पंत पर क्या कहोगे अब?
फिर पंत गिफ्ट कर गया विकेट
समय की बर्बादी है पंत
वीडियो देखिए कैसे आउट हुए पंत
हालांकि पूर्व कप्तान विराट कोहली मैच में समझदारी से खेलते हुए 44 गेंद 60 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।