Rishabh Pant Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर पंत को अचानक बुधवार को देहरादून से मुंबई के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। उनका आगे का इलाज कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में किया जाएगा।
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को बुधवार को अचानक मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसीसीआई ने कहा कि ऋषभ पंत ‘लिगामेंट की चोट की सर्जरी कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं’। इसकी वजह से वह अनिश्चित काल के लिए मैदान से बाहर हो जाएंगे। बीसीसीआई सेक्रटरी जय शाह ने बताया कि पंत को देहरादून के एक अस्पताल से एयर एंबुलेंस में मुंबई ले जाया गया है, जहां घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए उनका व्यापक उपचार होगा।
रविंद्र जडेजा की तरह ही फटा है ऋषभ पंत का लिगामेंट
पंत को 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में चोटें लगी थीं। बीसीसीआई ने पंत को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाने का फैसला किया क्योंकि वह किसी व्यावसायिक एयरलाइन से उड़ान भरने की स्थिति में नहीं थे। अब उन्हें अचानक मुंबई एयरलिफ्ट किया गया है, क्योंकि पंत की स्थिति काफी बेहतर है। इस मामले में एक और बात सामने आ रही है कि उनका लिगामेंट उसी तरह से फटा है, जैसा कि रविंद्र जडेजा का था। जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें भी लिगामेंट इंजरी थी।
बोर्ड ऋषभ की उबरने की प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
रविंद्र जडेजा की सर्जरी पिछले वर्ष सितंबर में हुई थी। अब वह क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। अगर पंत के लिए भी ऐसा माना जाए तो वह कम से कम 6 महीने के लिए तो क्रिकेट से बाहर ही हैं। इस बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी का कहना है कि डॉक्टरों का कहना है कि जडेजा की तरह ही पंत का लिगामेंट फटा है। वह अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं।
ऋषभ पंत पर मेडिकल टीम की रहेगी नजर
शाह के मुताबिक, ‘ऋषभ पंत को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा और अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और ऑर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ परदीवाला की सीधी निगरानी में उनका इलाज होगा।’ उन्होंने कहा, ‘ऋषभ की लिगामेंट की चोट के लिए सर्जरी होगी और उन्हें बाद की प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। उनके उबरने और रिहैब के दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका ध्यान रखेगी।’
25 साल के पंत कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे जब वह दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। पंत के माथे पर चोट के निशान थे, पीठ में गंभीर चोट के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोट लगी। अधिकांश चोटें हल्की थीं लेकिन टखने और घुटने की चोट चिंताजनक है। बीसीसीआई से एक केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के कारण उनकी चोट का इलाज बोर्ड का विशेषाधिकार है।