Rishabh Pant: भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने कहा है कि वह पूरी तरह से ओवरवेट हो चुके हैं। अपने बढ़े हुए वजन के कारण पंत बल्लेबाजी के दौरान वह सही तरीके से शॉट को नहीं खेल पाते हैं। पंत की फिटनेस पर इससे पहले भी कई सवाल उठ चुके हैं।
बता दें कि पंत इस समय बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारत के लिए खेल रहे हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने पहली पारी में तेज तर्रार 46 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 45 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान बट्ट ने पंत की फिटनेस पर कहा, ‘ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ जैसे चाह रहे थे वैसा ही खेल रहे थे, लेकिन अर्धशतक के करीब पहुंचकर कुछ नया करने की कोशिश में आउट हो गए। मैं हमेशा से पंत की फिटनेस पर यह कहता आया हूं कि वह जिस तरह के शॉट खेलने की कोशिश करता है अगर वह पूरी तरह से फिट होता तो आसानी से खेल जाता लेकिन अपने बढ़े हुए वजन के कारण वह ऐसा नहीं कर पाता है।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पंत ओवरवेट हो चुके है। निश्चित तौर पर उनका वजन बढ़ गया है। यही कारण है कि वह फुर्तीले नहीं हैं। उनकी फिटनेस का स्तर सबसे नीचे है। ऐसे में टीम में भी उनकी जगह पर सवाल उठते हैं।’
पहली पारी में भारत को 254 रन की बढ़त
बेशक पंत की फिटनेस पर सवाल उठते रहे हैं लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया ने 404 रन का स्कोर खड़ा किया। पंत ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी को उस समय संभाला जब 48 रन पर शुभमन गिल, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट चुके थे।
इसके बाद से पंत ने अपनी तेजतर्रार पारी से टीम को संभालने का किया। वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए कुलदीप ने पांच विकेट हासिल किए जिसके बदौलत मेजबान बांग्लादेशी टीम सिर्फ 150 रन स्कोर पर सिमट गई और भारत को पहली पारी में 254 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई।