Rishabh Pant: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि मौजूदा समय में ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना बिल्कुल भी सही नहीं है। उसे किसी भी हाल में टीम में होना चाहिए क्योंकि वह किसी भी समय में खेल को बदलने की क्षमता रखते हैं।
नई दिल्ली: टी20 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जब ऋषभ पंत को जब प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया तो हर कोई हैरान था। टीम में विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को जगह दी गई थी। हालांकि हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ दूसरे मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग में दिनेश कार्तिक के साथ ऋषभ को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। ऐसे में जिस खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ा वह थे हार्दिक पांड्या। वहीं हार्दिक पांड्या जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंद और फिर बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
ऐसे में अब सवाल यह उठने लगा है कि टी20 जैसे फॉर्मेट में ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना कहां तक उचित है। इस पर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कैसे हार्दिक पांड्या के साथ पंत को भी टीम प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है।
पार्थिव ने कहा, ‘ऋषभ पंत एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे आपको किसी भी हाल में प्लेइंग इलेवन में रखना होगा। वह एक गेम चेंजर खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह बल्लेबाजी में बाएं और दाएं हाथ का वेरिएशन भी देते हैं। ऐसे में उन्हें जगह देने के लिए राहुल को बाहर किया जा सकता है। वहीं टीम में केएल राहुल की योग्यता पर भी कोई सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं लेकिन टॉप ऑर्डर में उन्हें बाहर रख कर पंत जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव जो भी ओपनिंग के लिए उतारा जा सकता है। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया इस तरह का बदलाव कर सकती है।’
उन्होंने कहा, ‘पंत ने पिछले कुछ समय में अपने विकेटकीपिंग में भी काफी सुधार किया है और मुझे नहीं लगता है कि जिस तरह से पंत तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। उनकी जगह कोई अभी ले सकता है। टीम इंडिया को अगर आईसीसी इवेंट जीतना है तो पंत जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना ही होगा।’
पार्थिव ने कहा, ‘आईसीसी इवेंट में पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या यह रही है कि टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद टीम इंडिया नहीं संभल पाती है लेकिन हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत जो विकेट गिरने के बाद टीम को संभाल सके।’