30 दिसंबर 2022 को भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का दिल्ली से रूढ़की जाते समय एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में पंत का इलाज चल रहा है, जहां हाल ही में उनके घुटने की लिगामेंट की सर्जरी हुई है.
एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला रिएक्शन
क्रिकेट दिग्गजों से लेकर फैंस तक सब लगातार पंत की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं. इसी बीच ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद ट्विटर पर अपना पहला रिएक्शन दिया. उन्होंने अपने फैंस, और BCCI को धन्यवाद देते हुए अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी. साथ ही जान बचाने वाले फरिश्तों को शुक्रिया कहा.
Twitter
जान बचाने वाले फरिश्तों को ऋषभ पंत ने कहा- Thank You
ऋषभ पंत ने 16 जनवरी को ट्विटर पर उनकी जान बचाने वाले दो लड़कों की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा न कर पाऊं, लेकिन मैं इन दो नायकों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की, और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचूं. रजत कुमार और निशु कुमार, धन्यवाद. मैं हमेशा आभारी, और ऋणी रहूंगा.”
पंत ने दिल की गहराई से सभी को शुक्रिया कहा
अपने इस ट्वीट से पहले पंत ने दो और ट्वीट किए जिसमें उन्होंने फैंस, और BCCI का शुक्रिया किया. पंत ने लिखा, ‘अपने दिल की गहराई से, मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीम के साथियों, डॉक्टरों, और फिजियो को भी आपकी तरह के शब्दों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं.’
अब मैं रिकवरी के लिए तैयार हूं: ऋषभ पंत
पंत ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही. अब मैं रिकवरी के लिए तैयार हूं. मैं आगे आने वाली सभी चुनौतियों के लिए भी तैयार हूं. बीसीसीआई, जय शाह, और सभी सरकारी अधिकारियों को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद.”
News 18
कैसे हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट?
गौरतलब है कि 30 दिसंबर को ऋषभ पंत दिल्ली से अपनी कार से होम टाउन रुड़की जा रहे थे. उसी दौरान रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. कार का शीशा तोड़कर उन्हें समय रहते हुए निकाल लिया गया, जिसके बाद उनकी मर्सिडीज कार में आग लग गई थी.
सड़क हादसे में वो घायल हो गए थे. आनन-फानन में उन्हें रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें देहरादून मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. इसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए एयरलिफ्ट कर ग्रीन कॉरिडोर के जरिए पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट कराया. जहां पंत की लिगामेंट रीकन्सट्रक्शन सर्जरी हो चुकी है. उम्मीद है, पंत को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.