Rishabh Pant vs KL Rahul: राहुल को बिठाओ, ऋषभ पंत से ओपनिंग करवाओ, फैंस की मांग के बीच समझिए आंकड़ों का गणित

Rishabh Pant vs KL Rahul: फैंस की मांग है कि आउट फॉर्म केएल राहुल को बिठाकर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में खिलाया जाना चाहिए। टॉप ऑर्डर में राइट हैंड बैट्समैन की जगह खब्बू बल्लेबाज ऋषभ पंत, रोहित के साथ नया कॉम्बिनेशन देंगे।

kl rahul vs rishabh pant
सिडनी: टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम दो लगातार मैच जीत चुकी है। पहले पाकिस्तान को हराया तो अगले मैच में नीदरलैंड्स को पटखनी दी। मगर इन दोनों ही मुकाबलों में केएल राहुल का बल्ला शांत ही रहा। राहुल दो पारियों में सिर्फ 13 ही रन बना पाए। पाकिस्तान के खिलाफ दाएं हाथ का यह ओपनर 8 गेंद में 4 रन पर आउट हुआ तो नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 गेंद में 9 रन पर निपट गया। इससे टीम को भी खराब शुरुआत से जूझना पड़ा। अब एकबार फिर राहुल की टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे गए हैं। राहुल को बाहर कर बेंच पर बैठे ऋषभ पंत से ओपनिंग करवाने की मांग उठने लगी है।
राहुल ज्यादा अनुभवी

प्लेयर उम्र टी-20 वनडे टेस्ट
केएल राहुल 30 68 45 43
ऋषभ पंत 25 62 27 31

रनों के मामले में भी केएल आगे

प्लेयर टी-20 रन वनडे रन टेस्ट रन
केएल राहुल 2150 1665 2547
ऋषभ पंत 961 840 2123

पिछले 4 मैच का प्रदर्शन (T20I)

केएल राहुल ऋषभ पंत
9 27
4 20*
57 17
51 14

रिकॉर्ड्स में जरूर केएल राहुल भारी पड़ते नजर आते हैं। उनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 2 शतक भी हैं, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि ऋषभ पंत एक एक्स फैक्टर प्लेयर हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड भी जबरदस्त हैं, लेकिन वो सारी पारियां टेस्ट मैच में आईं हैं। पंत की इमेज एक फिनिशर की है। पारी की शुरुआत करने का अनुभव जरूर हैं, लेकिन वह इस पोजिशन के एक्सपर्ट बल्लेबाज नहीं हैं। अब आंकड़ों के बात आपको फैंस का रिएकशन दिखा देते हैं।