उपमंडल नालागढ़ में सामने आया कोरोना का एक मामला मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सी आर आई कसौली में कोरोना जांच के लिए जिला सोलन के 196 सैंपल जांच हेतु लगाए गए थे जिनमें से 195 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं तथा 1 सैंपल 40 वर्षीय पुरुष निवासी मोती हार डाकघर मोहाना तहसील गोपालगंज बिहार जोकि 5 तारीख को दिल्ली से नालागढ़ पहुंचा था तथा उसी दिन से नालागढ़ कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में कवारंटीनसेंटर में ठहरा हुआ था जिस की तबीयत खराब होने पर उसे पिछले दो दिन पहले आइसोलेशन वार्ड सीएचसी नालागढ़ में दाखिल किया गया था जो कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में एक निजी फार्मा कंपनी में फार्मेसिस्ट के तौर पर कार्य करता है जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है मामले पर जानकारी देते हुए तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने बताया कि जो व्यक्ति करुणा पॉजिटिव पाया गया है उसकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से है जिसे नालागढ़ पहुंचते ही कवारंटीन सेंटर में भेज दिया गया था ऐतिहासिक गर्ल्स हॉस्टल नालागढ़ के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज करवा कर सील करने की प्रक्रिया जारी है और युवक को बद्दी स्थित कोविड- केयर सेंटर में भेज दिया गया है
2020-06-10