30 सितंबर को, ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा (Kantara) सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चा में है. इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म धमाल मचा रही है.
Screengrab
फिल्म, दर्शकों को खींच लाने में सफल रही और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बीते मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर पोन्नियिन सेल्वन:I और चिरंजीवी की ‘गॉडफादर’ में सबसे ऊपर रही.
Twitter
फिल्म, सिर्फ बॉक्स ऑफिस (Box Office) ही नहीं बल्कि एक और अनोखे कारण से सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. IMDb पर यह भारतीय फिल्मों में सबसे पहले स्थान पर पहुंच गई है.
screen-shot
फिल्म कांतारा का हिंदी में प्रीमियर 14 अक्टूबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी रिकॉर्ड तोड़ IMDb रेटिंग 9.6 है. इसने यश की केजीएफ-2 (8.4) और एसएस राजामौली के नेतृत्व वाली आरआरआर (8.0) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तुलना में काफी अधिक स्कोर के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है.
बता दें कि कन्नड़ भाषा की एक्शन और थ्रिलर फिल्म कांतारा को रिषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत किया गया है. जिसे 30 सितंबर को रिलीज किया गया था.
कांतारा की क्या है कहानी?
फिल्म की कहानी दक्षिण कन्नड़ के एक काल्पनिक गांव में स्थित कंटारा कंबला और भूत कोला की पारंपरिक संस्कृति को दर्शाया गया है. जो कर्नाटक में नवंबर से मार्च तक आयोजित की जाती है. जिसमें एक जोड़ी समानांतर बैल जो की हलों से बंधे होते हैं उनकी दौड़ होती है.
मानवता और प्रकृति के बीच के संघर्ष वाली इस फिल्म में देश की परंपराओं और संस्कृति के बीच अहंकार की लड़ाई के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी घूमती है. जिसमें एक राजा ने देवता माने जाने वाले एक पत्थर के बदले अपनी कुछ जमीन गांव वालों को दे दी थी. अब कई वर्षों बाद राजा की मौजूदा पीढ़ी उस जमीन को वापस पाना चाहती है. हालांकि, देवता ने इस बात से आगाह किया था कि अगर वह जमीन देने की शर्त से पलटता है तो अनर्थ भी हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ वन रेंज अधिकारी मुरली भी जंगल को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है.
फिल्म निर्माता का कहना है कांतारा पीरियड एक्शन फिल्म केजीएफ की तुलना में एक अलग कहानी पर फिल्माई गई है. जो निश्चित रूप से राष्ट्रीय और विश्वस्तर पर प्रशंसकों द्वारा पसंद की जा सकती है. वहीं इस फिल्म के हिंदी संस्करण को पूरे भारत में 800 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा.
कांतारा में अच्युत कुमार और सप्तमी गौड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं इस फिल्म ने कर्नाटक में अब तक 72 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं. 16 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है. उम्मीद है कि अब हिदी संस्करण में भी इसको अच्छा रिस्पांस मिल सकता है.