भारतीय मूल के ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) के रूप में यूनाइटेड किंगडम को नया प्रधानमंत्री चुना गया है. भारत से नाता होने की वजह से UK के 57वें प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का नाम काफ़ी चर्चा में है. क्रिकेटर आशीष नेहरा से शक्ल मिलने की वजह से उन पर मीम्स भी बने. देश की कई मशहूर हस्तियों ने ऋषि सुनक को UK का PM बनने पर बधाई दी. बॉलीवुड सिंगर अलीशा चिनॉय ने भी उन्हें विश करते हुए इंस्टाग्राम पर रील शेयर किया और ये रील चर्चा का विषय बन गया.
अलीशा चिनॉय ने रील डालकर किया विश
Wikipedia
90 के दशक के मशहूर सॉन्ग, मेड इन इंडिया (Made in India) की सिंगर अलीशा चिनॉय ने UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को विश किया. इंस्टाग्राम पर एक रील अपलोड करते हुए अलीशा चिनॉय ने लिखा, ‘ये एक ऐतिहासिक क्षण है!’
राम अवतार में नज़र आए ऋषि सुनक
अलीशा चिनॉय ने जो रील डाली है उसमें ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ राम-सीता के अवतार में नज़र आ रहे हैं. बैकग्राउंड में अलीशा चिनॉय का गाना ‘चमकेगा इंडिया’ सुना जा सकता है.
UK के PM में सिंगर अलीशा चिनॉय को राम और उनकी पत्नी में सीता दिखे. इस बात पर लोगों का क्या रिएक्शन था, ये हम नहीं जान पाए. सिंगर ने कमेंट सेक्शन को रेस्ट्रिक्टेड किया हुआ था. इस रील को 81 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है. 1.5 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने रील को लाइक किया है.
अलीशा चिनॉय 90 की दशक की मशहूर पॉप सिंगर हैं. उनका गाना Made in India उस दौर के हर शख्स को याद होगा. बॉलीवुड में भी उन्होंने ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ (राजा हिन्दुस्तानी), ‘बेबो मैं बेबो’ (कमबख्त इश्क) ‘तिनका तिनका’ (करम), ‘कजरा रे’ (बंटी और बब्ली), ‘तेरा होने लगा हूं’ (अजब प्रेम की गजब कहानी) जैसे मशहूर गाने गाए हैं. Indian Idol 3 की जज भी रह चुकी हैं अलीशा चिनॉय.