ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के PM, फैन्स ने क्रिकेटर नेहरा को किया ट्रोल, कोहिनूर लाने का बताया प्लान

ट्विटर पर कुछ यूजर्स का मानना है कि 42 वर्षीय सुनक का चेहरा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से मिलता जुलता है। उन्होंने ऋषि सुनक के लिए बधाई संदेश पोस्ट करते हुए आशीष नेहरा की तस्वीरों का इस्तेमाल किया।

आशीष नेहरा और ऋषि सुनक
आशीष नेहरा और ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनेंगे। जहां कई भारतीय ऋषि सुनक के इतिहास रचने से खुश हैं, वहीं कुछ ने सोशल मीडिया पर अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए सुनक की तुलना भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से कर दी। अब यह दोनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहे हैं। इससे पहले 42 साल के सुनक ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के पीएम पद के प्रत्याशी की रेस जीत ली थी। प्रतिद्वंद्वी पेनी मोर्डौंट ब्रिटेन के पीएम की दौड़ से हटते ही ऋषि सुनक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे थे।

ट्विटर पर कुछ यूजर्स का मानना है कि 42 वर्षीय सुनक का चेहरा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से मिलता जुलता है। उन्होंने ऋषि सुनक के लिए बधाई संदेश पोस्ट करते हुए आशीष नेहरा की तस्वीरों का इस्तेमाल किया। इतना ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो सुनक की जगह आशीष नेहरा को ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी। साथ ही कई लोगों ने ब्रिटेन से ‘कोहिनूर हीरा’ लाने का प्लान भी बताया।

एक यूजर ने लिखा- आशीष नेहरा को यूके का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। आईपीएल में बतौर कोच गुजरात टाइटंस के साथ खिताब जीतने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने तक की आपकी यात्रा शानदार रही है। वहीं, ड्राइवर रामुदु नाम के एक यूजर ने लिखा- एक बार ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर कोहिनूर लाने के लिए मेरा फूलप्रूफ प्लान। उन्हें भारत बुलाया जाए। फिर उन्हें ससुरालव जाने तक के रास्ते में किडनैप कर लिया जाए, जब वह बेंगलुरु की ट्रैफिक में फंस जाएं और फिर आशीष नेहरा को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर भेज दिया जाए। फिर उनसे कोहिनूर को लौटाने के लिए एक बिल पास करवाई जाए। इसके लिए कोई प्लान बी की जरूरत नहीं होगी।

वहीं, सोक्रेट्स नाम के एक यूजर ने लिखा- ऋषि सुनक और आशीष नेहरा कुंभ के मेले में बिछड़े हुए लगते हैं। दरअसल,  इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ऋषि सुनक के ससुर हैं। सुनक के प्रधानमंत्री चुने जाने पर नारायण मूर्ति ने बधाई भी दी थी और अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा- मुझे उन पर गर्व है, उनकी सफलता की कामना करता हूं। फार्मासिस्ट मां और चिकित्सक पिता के पुत्र सुनक की पढ़ाई इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक, विनचेस्टर और फिर ऑक्सफोर्ड में हुई थी। इसके बाद उन्होंने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक में तीन साल काम किया।

2002 में अक्षता मूर्ति से शादी की, सुनक दंपती की दो बेटियां
सुनक ने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड से एमबीए किया जहां उनकी मुलाकात भारत की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई।ऋषि सुनक ने वर्ष 2009 में अक्षता मूर्ति से शादी की थी। सुनक दंपती की दो बेटियां- कृष्णा और अनुष्का हैं।