ऋषि सुनक को मिल सकती है दिवाली गिफ्ट! आज रात हो सकती है नए PM की घोषणा

लंदन. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद से प्रधानमंत्री पद कौन संभालेगा इस पर खूब चर्चा हो रही है. सितंबर में प्रधानमंत्री पद की रेस में ट्रस से हारे भारतीय मूल के ऋषि सुनक इस बार पीएम बनने की रेस में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं. बीबीसी ने बताया कि सप्ताहांत में सुनक 155 सांसदों के समर्थन के साथ सबसे आगे थे, जबकि पेनी मोर्डंट को 25 सांसदों का समर्थन प्राप्त था. टोरी के 357 सांसद हैं और केवल 180 सासंदों ने अपना समर्थन सार्वजनिक किया है. 50 से ज्यादा सांसद ऐसे थे जिन्होंने पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन का समर्थन किया था लेकिन अब वह दौड़ से बाहर हो गए हैं.

नामांकन आ रहे हैं और वे सोमवार को दोपहर 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) बंद हो जाएंगे. गुरुवार रात नामांकन को खोला गया था. अगले चरण में जाने के लिए कुल 357 सांसदों में से उम्मीदवारों के पास कम से कम 100 टोरी सांसदों का समर्थन होना चाहिए. मालूम हो कि यदि समय सीमा तक कम से कम एक उम्मीदवार अपने कम से कम 100 सहयोगियों का समर्थन अर्जित करता है तो वह व्यक्ति टोरी का अगला नेता और देश का अगला प्रधान मंत्री बन जाएगा.

वहीं यदि एक से अधिक उम्मीदवारों को 100 से अधिक समर्थक मिलते हैं तो 24 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच टोरी सांसदों के बीच मतदान होगा. और इसका परिणाम शाम 6 बजे घोषित किया जाएगा. यदि तीन उम्मीदवार हैं, तो ऐसे में सबसे कम मतों वाले सांसद को हटा दिया जाएगा. दूसरे दौर के वोट अंतिम दो के बीच शाम 6.30 से 8.30 बजे के बीच होंगे और नतीजे रात 9 बजे घोषित किए जाएंगे.

यदि कोई एक उम्मीदवार अपना नाम वापस नहीं लेता है तो 1922 समिति जो 18 सदस्यीय कार्यकारिणी है, जो प्रक्रिया चला रही है, कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के लिए निर्णय छोड़ देगी. एक सुरक्षित ऑनलाइन वोटिंग प्रणाली उन्हें अपना अगला नेता और यूके पीएम चुनने की अनुमति देगी और मतदान 28 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा. इस बात की संभावना है कि अंतिम दो के बीच कम से कम एक हस्टिंग इवेंट आयोजित किया जाएगा.