जम्मू : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के माता-पिता उनके चुनाव प्रचार से पहले कटरा माता वैष्णो देवी (Mata vaishno Devi) के दरबार में आए थे. उनका चुनाव प्रचार 12 जुलाई को शुरु हुआ था, लेकिन ठीक उससे पहले जून 2022 महीने में सुनक के माता-पिता ने माता के दर्शन किए थे. उनके पिता यशवीर सुनक और माता ऊषा सुनक ने माता के दरबार में हाजिरी लगाकर बेटे की सफलता की कामना की थी.
सुनक के पीएम बनने के बाद माता वैष्णो देवी के भवन आए उनके माता-पिता की एक तस्वीर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशुंल गर्ग ने शेयर की है. यह अब वायरल हो रही है. तस्वीर में सुनक के माता पिता सीईओ अशुंल गर्ग के साथ खड़े हैं.
दरअसल, सुनक के पिता का जन्म केन्या में हुआ था और इस समय वह साउथैंप्टन में रहते हैं और जनरल प्रैक्टिशनर हैं, जबकि मां ऊषा सुनक अपनी फार्मेसी चलाती हैं. अशुंल गर्ग ने न्यूज 18 को बताया कि जून 2022 में सुनक के माता पिता वैषणो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे.