उपचुनाव के इस दौर में लगातार भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करती हुई दिखाई दे रही है आज सोलन ने कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा ही उपचुनाव में भाजपा की हार का कारण बनने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास पर विराम लग चुका है लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार फिर भी विकास होने की बात रटती है, नरेश चौहान ने कहा कि यदि प्रदेश की जयराम सरकार ने प्रदेश में विकास किया है तो अपने 4 सालों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच में लेकर जाएं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चुनावो में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे से बचने के लिए सेना के नाम पर चुनाव लड़ रही हैं।
● भाजपा में खेमेबाजी चरम पर,न जाने किसके कहने पर प्रदेश के हो रहे कार्य
मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को कांग्रेस की नीति, नेतृत्व और नीति की चिंता छोड़ कर अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बजाय भाजपा में खेमेबाजी चरम पर है। भाजपा पहले यह स्पष्ट करें कि किसके कहने पर कार्य करती है। मुख्यमंत्री खेमा अलग है और अनुराग धूमल खेमा अलग है,और जेपी नड्डा खेमा अलग है या फिर आरएसएस के कहने पर कार्य होते हैं।
● कांग्रेस के पास नेता भी है और नीति भी,भाजपा देखें अपना कुनबा
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को कांग्रेस की नीति, नेतृत्व और नीति की चिंता छोड़ कर अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए। प्रदेश में उपचुनावों का दौर चला हुआ है और भाजपा नेता असली मुद्दों से प्रदेश का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के नेतृत्व, नीति और दिशा पर जो सवाल उठाया है, वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कांग्रेस के पास नेता भी हैं, नीति भी है और कांग्रेस की अपनी दिशा भी है।