बढ़ती महंगाई ने जीना कर डाला मुश्किल

प्रदेश के लोगों की जनसमस्याओं को लेकर हिमाचल किसान एवं जन कल्याण सभा प्रदेश की घुमारवीं इकाई ने घुमारवीं एसडीएम कार्यालय में एक दिन का सांकेतिक धरना एवं कर्मिक अनशन सभा के प्रदेशाध्यक्ष बृज लाल शर्मा की अध्यक्षता में दिया धरने में सैकड़ों लोग इक्कठे हुए। किसानों की समस्याओं को लेकर, बढ़ती हुई महंगाई, जो चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। आम जनता को रोजी-रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। इस दौरान बेरोजगारी के बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घुमारवीं एसडीएम राजीव ठाकुर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। सभा किसानों की समस्याओं को लेकर हर पंचायत में ग्रामीण स्तर पर पैदल यात्रा करके नुक्कड़ सभाएं व बैठकें करेगी। इसका अभियान जिला बिलासपुर से घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से शुरू कर दिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष एवं संघर्ष शील कर्मठ युवा किसान नेता बृज लाल शर्मा ने कहा कि किसानों की दशा इतनी दयनीय है कि किसान देश व प्रदेश में आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश, सलाहकार संत राम, सदस्यों में जगदीश, अश्विनी, निक्का राम, परस राम, लेख राम, वीरी सिंह , सलाहकार दौलत राम, राज, जीतराम, कृष्णुराम, विशन दास, बासु देव, सूंदर राम, ज्ञान चंद, सीता, सत्या, लता, बनती, नीलम, बंदना, सत्या, सिमरो, निर्मला व प्रेमी आदि सभा के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया गया।