मौसम में बदलावके बाद बढ़ जाता है बीमारियों का खतरा
गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है अचानक मौसम में बदलाव के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
बदलता मौसम कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं पैदा करता है। अचानक से तापमान बढ़ रहा है जिसकी वजह से हमारे रहन-सहन और खान-पानी की आदतें बदलने लगी है। बदलते मौसम में हमें अपने खान-पान पर ध्यान देना जरूरी है ताकि सर्दी और बुखार से बचाव किया जा सके। इस मौसम में वायरस फीवर लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले सकता है। वायरल से बचाव करने के लिए हेल्दी डाइट और ड्रिंक्स पर ध्यान देना जरूरी है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित रंजन तलवार ने बताया कि मौसम के बदलाव के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जिसके चलते डेंगू मलेरिया आंखों का इन्फेक्शन आदि समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। जिसके चलते जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमित रंजन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है ।