RR vs GT 2023: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स पर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को महज 119 रन का टारगेट दिया था, जिसको टाइटंस ने 13.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
रियान पराग का खराब प्रदर्शन जारी
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो खराब एटीट्यूड और अपने बड़ बोलेपन की वजह से चर्चा में रहते हैं। उन्हें मैच से पहले अक्सर बड़ी-बड़ी डींगे हाकते हुए देखा गया है। लेकिन जब मैच में बल्लेबाजी की बारी आती है तो वह फुस हो जाते हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें बल्लेबाजी करनी आती ही नहीं है। जब भी आरआर को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह फ्लॉप हो जाते हैं। आज भी गुजरात के खिलाफ ऐसा ही देखने को मिला।
जब राजस्थान के चार बल्लेबाज आउट हो गए थे तो पराग बल्लेबाजी करने आए थे। उनसे टीम को काफी उम्मीदें थी। लेकिन वह चार रन बनाकर ही आउट हो गए। इस पूरे सीजन में उनका एक बार भी बल्ला नहीं चला। उन्होंने अब तक आईपीएल 2023 में कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11.60 की औसत से महज 58 रन बनाए हैं।
आउट होने के बाद खराब किया डीआरएस
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में रियान पराग, राशिद खान की गेंद पर पूरी तरह से गच्चा खा गए थे। वह साफ एलबीडब्ल्यू आउट थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने डीआरएस लिया। जोकि खराब गया। इसका नुकसान भी राजस्थान को झेलना पड़ा। जब ध्रुव जुरेल एलबीडब्ल्यू आउट हुए तो वह काफी क्लोज था। उस पर जुरेल रिव्यू ले सकते थे। लेकिन पराग ने पहले ही रिव्यू लेकर खेल खराब कर दिया। बहरहाल, यह रियान पराग का राजस्थान के लिए आखिरी आईपीएल भी साबित हो सकता है।