RJD ने आखिरकार जारी किया सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस, पढ़िए… क्या लिखा

Bihar Political News in Hindi : बिहार की राजनीति जो अचानक गर्म होती जा रही थी वो अचानक नए मोड़ पर आ गई है। अंततः RJD ने अपने विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस में सुधाकर सिंह से 15 दिन में जवाब मांगा गया है।

nitish kumar sudhakar singh
फाइल फोटो
पटना: आखिरकार पूरी की पूरी JDU पूर्व कृषि मंत्री और RJD विधायक सुधाकर सिंह पर जिस कार्रवाई का इंतजार कर रही थी, उसकी प्रक्रिया शुरू हो गई। RJD ने अपने विधायक सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। सुधाकर सिंह इधर लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे थे। कल यानि मंगलवार को उन्होंने कैमूर में कहा कि अगर किसान साथ दें तो नीतीश कुमार को टेकुआ की तरह सीधा कर दिया जाए। इस बयान के बाद से ही ये सवाल उठने लगे थे कि RJD अपने विधायक पर कार्रवाई करने से क्यों हिचक रही है।

सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस

सुधाकर सिंह को जारी कारण बताओ नोटिस में लिखा गया है कि ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। उनके संज्ञान में आया है कि एक बार पुनः आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया। राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव पारित किया गया था कि गठबंधन के मसलों और शामिल दलों के शीर्ष नेतृत्व के संदर्भ में सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अथवा माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बात रखने के लिए अधिकृत हैं।’

Show cause notice to Sudhakar Singh

सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस

15 दिन में सुधाकर से मांगा गया जवाब

अब्दुलबारी सिद्दीकी के हस्ताक्षर से जारी इस नोटिस में आगे लिखा है कि ‘आपने इस प्रस्ताव का उल्लंघन किया है। आपके बयान लगातार उन ताकतों को बल देते हैं जो संविधान कौ रौंदकर न्याय, सौहार्द और समानता की पैरोकारी को समाप्त करना चाहते हैं। आपके आपत्तिजनक बयान देश-प्रदेश और राजद के एक बड़े वर्ग को आहत कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के संविधान की धारा 33 के नियम 22 के तहत आप 15 दिनों में यह स्प्षटीकरण दें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।’ इस नोटिस पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा है कि ’15 दिन का नोटिस क्यों, आप में दम है तो निकाल कर दिखाएं।’