RKMV कॉलेज मारपीट मामला, ABVP का DC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

राजधानी के आरकेएमवी कॉलेज में शनिवार को छात्र संगठन एसएफआई और  एबीवीपीके बीच जमकर डंडे पत्थर बरसाए गए। कुछ छात्राओं को चोटे आई है जबकि एबीवीपीकी दो छात्राओं की बाजू टूट गई। एबीवीपीने एसएफआईपर गुंडागर्दी के आरोप लगाए है।

इसके खिलाफ शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन से एसएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की गई है। छात्र संगठन एबीवीपी के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि कन्या महाविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा एबीवीपी की कार्यकर्ताओं पर रोड डंडो और पत्थरों से हमला किया गया। जिसमें कई छात्राएं घायल हुई हैं। महाविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ता पहुंचे थे।

कन्या महाविद्यालय में लड़कों के जाने पर मनाई है, लेकिन एसएफआई के कई लड़कों द्वारा शराब पीकर महाविद्यालय में जाकर लड़कियों पर हमला किया गया, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस चौकी लक्कड बाजार में शिकायत दे दी गई है। चार एसएफआई के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि एसएफआई की गुंडागर्दी पर लगाम नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगे।

वही, घायल हुई छात्राओं ने कहा कि वह महाविद्यालय के बाहर मोमोज खाने आए थे। इस दौरान एसएफआई के लड़कों द्वारा उन पर गंदे कमेंट किए जा रहे थे, और जब विरोध किया गया तो उनके फोन छीन लिए गए जिसके बाद उनके द्वारा उन पर रॉड और डंडों से हमला किया गया। कई छात्राओं को  गंभीर चोटे आई है, यहां तक की बाजू भी टूट गई है और प्लास्टर लगाया गया है।