आरएमआरसी को मिली BSL-3 मोबाइल लैब, मुख्यमंत्री के हाथों हो सकता है उद्घाटन

डॉ. रजनीकांत ने बताया कि बीएसएल-थ्री लैब का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह समय मिल जाए।

सीएम योगी आदित्यनाथ।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) को मोबाइल बायोसेफ्टी लेवल-थ्री (बीएसएल-थ्री) लैब उपलब्ध करा दी है। यह लैब बस में संचालित है, जिसकी लंबाई सामान्य बस से डेढ़ गुना अधिक है। लैब में आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। लैब में खास बात यह है कि मौके पर पहुंचकर जांच और शोध हो सकेंगे।
लैब में टीबी, जापानी इंसेफेलाइटिस, कैंसर, कोरोना जैसी गंभीर बीमारियों की जांच भी मौके पर हो सकेगी। आरएमआरसी के निदेशक डॉ. रजनीकांत ने बताया कि बायोसेफ्टी लैब आरएमआरसी को मिल गई है। लैब में कई तरह की आधुनिक मशीनें लगी हैं, जो मौके पर ही जाकर शोध सहित महत्वपूर्ण जांचें तत्काल कर सकेंगी।

संक्रमित होने का खतरा न के बराबर

डॉ. रजनीकांत ने बताया कि लैब में कर्मचारियों के संक्रमित होने का खतरा बेहद कम होगा। इसमें कर्मचारी विशेष पीपीई किट, ग्लब्स व फेस मास्क पहनकर काम करेंगे। इसमें हर जांच के लिए पूरी तरह से एयर प्रूफ अलग-अलग क्यूब बने हैं। लैब के अंदर प्रयोग होने वाला पानी भी विसंक्रमित कर दिया जाएगा।

आधुनिक मशीनों से सुसज्जित है लैब

लैब में आरटीपीसीआर व एलाइजा मशीन भी है। टीबी एवं अन्य बैक्टीरिया की जांच के लिए सीबीनेट मशीन भी है। इसमें आरएनए एक्सट्रेक्टर और एडवांस जांच की मशीनें भी हैं। यह बीएसएल-थ्री लैब कई मामलों में बेहद खास है। लैब में येलो फीवर, वेस्ट नाइल, कोरोना, स्वाइन फ्लू और मर्स वायरस पर शोध हो सकेगा। उनकी जीन की जांच और पहचान दोनों मौके पर ही हो सकेगी। इस लैब को आधुनिक रूप से बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के हाथों हो सकता है उद्घाटन

डॉ. रजनीकांत ने बताया कि बीएसएल-थ्री लैब का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह समय मिल जाए।