भूस्खलन होने के लगभग दो हफ्तों का समय बीतने के बाद भी गिरिपार क्षेत्र के कुछ मार्ग है जहां आम जनमानस का जीवन पटरी पर नहीं आ पाया। विभाग की कछुआ गति के कारण आम जनमानस को पैदल चलकर ही मजबूरन सफर करना पड़ रहा है।
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे आने वाले लगभग आदा दर्जन गांव को जोड़ने वाला रोनहाट रास्त मानल रिनोई कलोना तान्दियो सड़क मार्ग भूस्कलन होने के 2 हफ्ते बीतने के बाद भी दिन दुनिया से नहीं जुड़ पाया।
दरअसल इस मार्ग पर रोजाना तीन बसों के रूट सड़क अवरुद्ध होने के कारण प्रभाव प्रभावित हो रहे हैं यहां पर चलने वाली बसों से 3 पंचायतों को जोड़कर करीब दर्जनभर ग्रामीणों को करीब पिछले 10 -12 दिनों से बस सेवा उपलब्ध ना होने के कारण कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की विभाग का ऐसा डीला रवैया काफी निराशाजनक है।जिस वजह से जनता को अच्छी सुविधा मुहैया कराने में पूर्ण रूप से असफल है।