राजगढ़ में सड़क की नालियां गंदे पानी से लबालब, विभाग नहीं ले रहा सुध

नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात कोटली में लोक निर्माण विभाग ने सड़क को चौड़ा किया। लेकिन सड़क किनारे नालियां बनाना भूल गए।

बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण को हटाने के लिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों से एक मुहिम चलाई थी। जिसके चलते वार्ड नंबर सात में सड़क को चौड़ा जरूर किया गया, लेकिन सड़कों के किनारे पानी की निकासी की विभाग ने कोई व्यवस्था नहीं की। जिसके चलते बारिश का पानी नालियों में भर जाता है। वार्ड के बाशिदों को अपने घरों के लिए गंदे पानी को पार करके जाना पड़ता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क में पानी खड़ा होने से विशेषकर गर्मियों व बरसात में मच्छर व कीड़े उत्पन्न हो जाते है, जो जुत्तों के साथ घर में प्रवेश कर जाते है। इससे बिमारियों के फैलने की भी संभावना हो जाती है। स्थानीय निवासी दुर्गेश सिंहमार, कुलभूषण सूद, एमएन तिवारी, संजीव शर्मा सहित आदि लोगों ने बताया कि लोक निर्माण से बीते कई वर्षों से पक्की नाली बनाने की गुहार लगाई जा रही है, लेकिन नक्कार खाने में तूती की आवाज साबित हो रही है।

विभाग के अधिकारी से केवल आश्वासन मिलता है। हर वर्ष बरसात के मौसम में नालियों का पानी सड़कों पर फैलता है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर सात में काफी वर्षों पहले नगर पंचायत ने वर्षा शालिका निर्मित की थी, जिसे विभाग ने बीते वर्ष गिरा दिया। बस का इंतजार करने वाले यात्रियों को बारिश व चिलचिलाती धूप में सड़क पर खड़े होने को मजबूर होना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने वार्ड नंबर सात में पुनः वर्षा शालिका निर्मित करने की मांग की है। अधिशासी अभियंता लोनिवि मंडल राजगढ़ राम सिंह ने बताया कि सड़क किनारे नालियां शीघ्र ही निर्मित की जाएगी।