Road Safety Month being celebrated in Solan to reduce accidents: Naresh Verma

दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सोलन में मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह : नरेश वर्मा

सोलन में आरटीओ कार्यालय द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया | जिसमे वाहन चालकों को यातायानियमों के प्रति जागरूक किया गया | ताकि क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके | जिसमे सहायक क्षेत्रीय  परिवहन  अधिकारी   नरेश वर्मा की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चालकों को यह जागरूक किया गया कि यातायात नियमो का अनुसरण करने पर वह शहर में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने में प्रशासन की मदद कर सकते है | अगर नियमों की पालना वह करते है तो जहाँ एक और वह अपनी जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है वहीँ वह दुसरे  वाहन चालक को भी जीवन दान दे सकते है | 

अधिक जानकारी देते हुए सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  नरेश वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा  सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके तहत वह सोलन जिला वासियों को जागरूक कर रहे है और यातायात नियमों की महत्ता के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रहे है ताकि  वाहन चालकों का अनमोल जीवन दुर्घटनाओं से बचाया जा सके | उन्होंने कहा कि आज सोलन के बस स्टैंड पर निजी  ओर बस चालकों  परिचालकों को विभाग द्वारा जागरूक किया गया है |  इस अभियान के तहत विभाग द्वारा पम्फ्लेट वितरित किए जा रहे है और सभी को एकत्र कर उन्हें आवश्यक जानकारियां भी उपलब्ध करवाई जा रही है |