अधिकारी ने बताया, नासिक जिले के सिन्नार तहसील में मालवाड़ी शिवर के पास सुबह करीब आठ बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। शिवशाही, एमएसआरटीसी की लग्जरी बस सेवा है।
नासिक-पुणे राजमार्ग पर बुधवार की सुबह महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की शिवशाही बस में आग लग गई। दो दिन के भीतर ये दूसरी घटना है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया, नासिक जिले के सिन्नार तहसील में मालवाड़ी शिवर के पास सुबह करीब आठ बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। शिवशाही, एमएसआरटीसी की लग्जरी बस सेवा है।
उन्होंने बताया कि बस नासिक से पुणे की ओर जा रही थी, तभी पास से गुजर रही बसों के चालकों ने देखा कि उसके नीचे की ओर से धुंआ निकल रहा है और उन्होंने बस चालक को सूचना दी। इसके बाद चालक ने बस में सवार 45 यात्रियों को नीचे उतरने को कहा।
अधिकारी ने आगे बताया, इसके कुछ ही मिनटों के बाद आग की लपटों ने बस को अपनी चपेट में ले लिया। सिन्नर नगर परिषद और सिन्नर एमआईडीसी से एक-एक दमकल वाहन को आग को बुझाने के लिए बुलाया गया। लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। आगे की जांच जारी है।