लोक निर्माण विभाग के ध्यान में भी लाया गया है मामला
रामपुर बुशहर : रामपुर बुशहर के तहत आने वाले गांव रुन्पू में पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिसके चलते को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रुन्पू गांव के लिए प्रधानमंत्री ग्राम योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य जुलाई 2017 में शुरू हुआ, जो कि आज तक पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण कार्य में न तो सही ढ़ंग से सोलिंग हुई है और न ही रोड़ की चौड़ाई 5 मीटर है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस सड़क की कटिंग भी ठीक ढ़ंग से नहीं हो पाई है, जिसके कारण खेतों में लैंड स्लाइड का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण तो कर दिया है, लेकिन न तो पुलिया बनाई गई है और न ही पैरापिट लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को भी जानकारी दी गई, लेकिन इस पर कोई उचित कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की उचित व्यवस्था न होने के कारण गांव वालों को बरसात में सेब मंडियों तक पहुंचाने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है। जिस कारण समय पर मंडी पहुंचने न होने के कारण उचित दाम नहीं मिल पाता है। उनका कहना है कि सेब ही गांववालों की कमाई का एकमात्र साधन है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने सड़क कार्य पूरा न होने से साल 2021 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि अधिकारी बीच-बीच में सड़क की जांच तो की जाती है, लेकिन इसकी हालात 5 सालों से वैसे की वैसी ही है।