आगरा में हाईवे पर टैंकर से टकराई रोडवेज बस, दो यात्रियों की मौत, 12 घायल

एत्मादपुर क्षेत्र में कुबेरपुर के पास हाईवे पर फिरोजाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस आगे चल रहे टैंकर से टकरा गई। हादसे में रोडवेज कर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई।

घटनास्थल पर खड़ी क्षतिग्रस्त बस
घटनास्थल पर खड़ी क्षतिग्रस्त बस

आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में हाईवे पर गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। कुबेरपुर के पास हाईवे पर उत्तम कोल्ड के सामने रोडवेज बस टैंकर से टकरा गई। हादसे में रोडवेज के कर्मचारी समेत दो की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस कानपुर से मथुरा जा रही थी। उसमें करीब 30-35 यात्री सवार थे। एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर में नेशनल हाईवे 2 पर जोधा अकबर होटल के सामने बस हाईवे किनारे टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसा होते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंच गए। घायलों को बस से निकालने के साथ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया। एत्मादपुर के सीओ रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसे में दो यात्रियों की मौत हुई है। इनमें एक रोडवेज का कर्मचारी है। दूसरा यात्री है।

यात्री सौरव यादव ने बताया कि वह इटावा से बस में बैठकर नोएडा जा रहा था। उसने बताया कि चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ है। टूंडला के पास भी उसे झपकी लगी थी, तब उसने किसी तरह बस को नियंत्रित कर लिया था, लेकिन कुबेरपुर के पास बस टैंकर से टकरा गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।

ये हुए घायल 

  • रोहित पुत्र दीवान सिंह निवासी नगला रेवती, मलपुरा (आगरा)

  • योगेंद्र प्रताप बस ड्राइवर

  • दिनेश पुत्र परदेशी निवासी सियागंज, जनपद महाराजगंज

  • सतेंद्र पुत्र सुरेंद्र निवासी रामगढ़, फिरोजाबाद

  • रघुवर सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी फिरोजाबाद

  • अश्वनी पुत्र पीआर साहू निवासी कानपुर

  • आकांक्षा पत्नी अश्वनी निवासी कानपुर

  • थान सिंह पुत्र लालाराम निवासी सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद

  • अल्फाज खान पुत्र शकील अहमद निवासी कोटला, फिरोजाबाद

  • राजकुमार पुत्र वीरेंद्र निवासी सादाबाद, हाथरस

इनकी हुई मौत

  • रोडवेजकर्मी राजेश कुमार पुत्र बांके

  • जमीर अंसारी निवासी कानपुर नगर