रोडवेज कंडक्टर की बेटी बनी 10वीं बोर्ड की टॉपर, 500 में से लाए 499 अंक

भिवानी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के नतीजों में गांव मंढाणा की बेटी अमिशा ने पांच सौ में 499 अंक हासिल करके शीर्ष स्थान हासिल किया है. प्रदेशभर में पहले स्थान पर रहने वाली अमिशा ने कहा कि उसने कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने की योजना बनायी है. उसने बताया कि वह जेईई एंडवास की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईटी से इंजीनियरिंग करेगी. इसके लिए उन्होंने अभी से योजना तय की है.

 अमिशा ने कहा कि मेरे माता- पिता ने हमेशा पढ़कर अपना सपना पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया.

अमिशा ने बताया कि उसके पिता वेदप्रकाश हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर हैं और माता सुनीता गृहणी है. उसने कहा कि उसे जो मंजिल मिली है उसका श्रेय माता सुनीता एवं पिता वेदप्रकाश को जाताा. अमिशा ने प्रदेश के सभी छात्रों से पढ़ाई का कोई भी प्रेशर न लेने का आह्वान किया. अमिशा का बड़ा भाई 12 वीं क्लास में सीबीएसई से पढ़ाई कर रहा है.

परिजन से अपनी बेटी को पढ़ाने की अपील की है
वहीं, अमिशा ने कहा कि मेरे माता- पिता ने हमेशा पढ़कर अपना सपना पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया. अमिशा की मानें तो मेहनत से ही किसी सपने को साकार कर सकते हैं. अमिशा के पिता वेद प्रकाश ने कहा कि बेटी की कामयाबी पर बहुत ख़ुशी हुई है. हर मां- बाप बेटी को सपने पूरे करने का मौका दें. साथ ही मां सुनीता ने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि बेटी हरियाणा में नंबर वन आएगी. उन्होंने हर परिजन से अपनी बेटी को पढ़ाने की अपील की है.

70.56 फीसदी लड़के सफल हुए हैं
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया. इस साल हरियाणा बोर्ड रिजल्ट  में लड़कियों का जलवा कायम है. हरियाणा बोर्ड रिजल्ट में शुरुआती तीनों पोजिशन पर लड़कियों ने अपनी जगह बना ली है. हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में 78.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. प्रदेश भर में 326487 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 73.18 फीसदी पास हुए हैं (Haryana Board 10th Result 2022). इस साल 76.26 फीसदी लड़कियां और 70.56 फीसदी लड़के सफल हुए हैं.