मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा जिला में डकैती की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. राजद नेता और पूर्व मुखिया के घर को डकैतों ने निशाना बनाया. घरवालों को बंधक बनाकर लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी लूट लिया गया. सात से आठ की संख्या में आए डकैतों ने लूटकांड को अंजाम दिया. अपराधी आराम से सामान और नकदी लूटकर चलते बने. बताया जाता है कि डकैतों ने बड़ी मात्रा में जेवर और नकदी लूट लिए. डकैती की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. मामले को सुलझाने में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है.
जानकारी के अनुसार, मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-9 (पश्चमी बायपास) में पूर्व मुखिया और राजद नेता अरविंद यादव के घर बीती रात भीषण डकैती की घटना हुई. बताया जाता है कि करीब 7-8 की संख्या में आए डकैतों ने घर में मौजूद गृहस्वामी के रिश्तेदार को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया. इस दौरान डकैतों ने 15 से 20 लाख रुपए के जेवरात और कैश लूटने में सफल रहे. डकैती की सूचना के बाद अहले सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी मौके पर बुलाने की बात कही.
पीड़ित पूर्व मुखिया अरविंद यादव ने बताया कि वे लोग 2 दिन पहले मुंगेर स्थित अपने ससुराल मोहमदपुर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. घर पर चचेरे भाई को सुरक्षा के लिए रखा गया था. बीती रात करीब 10:00 बजे वह एक शादी समारोह में शामिल होने घर में ताला लगा कर गया था. जब वह रात करीब 12-1 बजे वापस लौटा तो मुख्य गेट का हैंडल भीतर से लगा था. इसके बाद वह चारदीवारी फांद कर मुख्य गेट को भीतर से खोलकर अपनी बाइक को भीतर रखा और घर में प्रवेश किया. जैसे वह घर में घुसा डकैतों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की. जब डकैत घटना को अंजाम देकर चले गए तो ढाई बजे के करीब अरविंद को घटना के बारे में सूचनाप दी गई.
डकैती की पर अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. अरविंद यादव ने बताया कि डकैत उनकी पत्नी की आलमारी का लॉक तोड़ कर 15-20 लाख के जेवर और 50-60 हजार रुपया कैश ले गए. इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली जा रही है.