Robin Uthappa CSK: चेन्नई के लिए वफादारी दिखाना रोबिन उथप्पा को पड़ा भारी, फैन ने जमकर लगा दी क्लास

भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व स्टार खिलाड़ी रोबिन उथप्पा को सोशल मीडिया पर सीएसके को चीयर करने के चलते एक यूजर द्वारा जमकर ट्रॉल किया गया है।

चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसके लिए हर प्लयेर खेलना पसंद करता है। इसकी बड़ी वजह है कि सीएसके अपने खिलाड़ियों का काफी ज्यादा ध्यान रखती है। वह अपने प्लेयर्स को काफी ज्यादा बैक करती है। चेन्नई प्लेयर्स को लगातार फ्लॉप होने के बाद भी प्लेइंग 11 में मौके देती है। ऐसे में चेन्नई के लिए हर एक प्लेयर अपना हमेशा 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता है। एक यह भी वजह है कि क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी प्लेयर्स चेन्नई के लिए लोयल रहते हैं। इसका बड़ा उदाहरण हमें गुजरात और चेन्नई के पहले क्वालीफायर में देखने को मिला।
रोबिन उथप्पा ने सीएसके के लिए किया खास ट्वीट

दरअसल, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई मंगलवार को खेला गया। इस मैच में पूर्व सीएसके के खिलाड़ी रोबिन उथप्पा चेन्नई को सपोर्ट करते हुए नजर आए। उन्होंने सुपरकिंग्स के लिए एक पोस्ट भी ट्विटर पर शेयर की, जिसमें वह सीएसके की जर्सी में टीम को स्टैंड्स से चीयर करते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि एक फैन को उथप्पा का यह अंदाज बिल्कुल रास नहीं आया और उसने उथप्पा को जमकर ट्रोल किया।

सोशल मीडिया पर फैन ने किया उथप्पा को ट्रोल

बता दें कि रोबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेला है। लेकिन उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अपने आखिरी दो आईपीएल सीजन खेले हैं। वह सिर्फ दो साल में ही सीएसके से काफी ज्यादा कनेक्ट हो गए थे। इसी चीज को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उन्हें सीएसके को सपोर्ट करने वाले ट्वीट पर ट्रोल कर दिया। यूजर ने लिखा, ‘उथप्पा ने केवल चेन्नई के लिए एक-दो सीजन खेले हैं और उन्होंने अपना सब कुछ सीएसके को दे दिया है। मैंने कभी उन्हें केकेआर को ऐसे सपोर्ट करते हुए नहीं देखा।

फैन ने ट्विटर पर किया उथप्पा को ट्रोल

उथप्पा ने ट्रोलर को दिया मुंह तोड़ जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने ट्रोलर को उसकी बात का मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए यूजर को लिखा, ‘लॉयल्टी और रेस्पेक्ट एक लेन-देन है मेरे दोस्त’। इसके अलावा बात करें उथप्पा के आईपीएल करियर की तो, उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 205 मुकाबले खेले हैं। उथप्पा ने आईपीएल में 197 पारियों में 27.31 की औसत से 4,952 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 27 अर्धशतक देखने को मिले हैं। रोबिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर आईपीएल में 88 रन है।