रोबोटिक सर्जरी प्रोस्टेट मरीजों के लिए है वरदान

डॉ रोहित डढवाल ने जिला सोलन में प्रेसवर्तावका आयोजन करते हुए बताया की चिकित्सा जगत में आई क्रांति से अब गंभीर से गंभीर मरीजों को बचाना संभव हो गया है
रोबोटिक सर्जरी किडनी व प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों के लिए अब वरदान साबित हो रही है

फोर्टिस अस्पताल के यूरोलॉजी रोबोटिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के  कंसल्टेंट डॉक्टर रोहित डढवाल ने बताया कि हाथों की बजाए रोबोटिक सर्जरी से मरीजों  को कम तकलीफ  और ज्यादा लाभ पहुंचता है। साथ ही उन्होंने बताया की ऑपरेशन के दौरान शरीर के जिस हिस्से में हाथ नही पहुंचता था अब वो रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से संभव हो पाया है। कैंसर को जड़ से खत्म करने के  रोबोटिक सर्जरी  एक वरदान साबित हो रही है ।
रोबोट  की मदत से रोगी के शरीर में डाले विशेष कैमरे की माध्यम से ऑपरेटिव एरिया  का 3डी व्यू लेकर रोगी को पूरी तरह से तंदुरुस्त किया जाता है