Rock fell in Shimla's Hathini Ki Dhar, threat to former MLA's building,

शिमला के हथिनी की धार में गिरी चट्टान,पूर्व एमएलए के भवन को खतरा,

शिमला में हो रही बारिश से पेड़ो के गिरने ओर लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है। बीती रात राजधानी से 10 किलोमीटर दूर हथिनी की धार में घर के आगे बढ़ी चटाने गिरने से आईपीएच के स्टोरेज टैंक बिजली के खंभों और घरों को खतरा पैदा हो गया है इसमें पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के घर के आगे भी एक बड़ी चट्टान आ कर गिरी है जिससे घर के डांगे में दरारें आ गई है स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ में खुदाई कर कर रहे भवन मालिक को लोगों ने आगाह किया था कि बरसात के चलते  कुछ समय बाद खुदाई का काम करें इस मामले में एक शिकायत भी स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस चौकी में पहले ही दी गई है इसके बावजूद खुदाई का काम मशीनों से चलता रहा जिसका खामियाजा रविवार रात को  लोगों को भुगतना पड़ा है इसमें जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन जिस घर के सामने चढ़ाना  गिरी है वे लोग रात से ही ख़ौफ़ में जी रहे है अभी भी ऊपर से मलबा ओर पत्थर गिर रहे है। सड़क पर बड़ी चट्टान गिरी है जिससे वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई है। 

  पुलिस के मुताबिक रात दो बजे के करीब हीरानगर के हथिनी धार क्षेत्र में पूर्व एमएलए बलदेव शर्मा  की बिल्डिंग के सामने मकान की खुदाई का कार्य चला हुआ था जिस कारण वहां से पहाड़ी दरकने के कारण बहुत बड़ी चट्टान गिरकर पूर्व एमएलए बलदेव शर्मा  के घर के बाहर दीवार के पास गिरी हैl जिस कारण वहां घर की बनी  लगी रिटेनिंग वॉल पिलर छज्जा वह घर की नींव हिल गयी है जिस बिल्डिंग में करीब 15 परिवार रहते हैं। जिनको खतरा उत्पन्न हो गया हैl यह पहाड़ी अभी और गिर सकती है।  वहां ऊपर पहाड़ी पर बनी  की पानी की टंकी भी गिर सकती है पुलिस मौके पर मौजूद है।  आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है l हीरानगर से टू टू लिंक रोड भी बंद है।