भावानगर थाने के तहत वांगतु के समीप ढांक से अचानक चट्टानें गिरने से एनएच 5 से गुज़र रहा एक ट्रक चट्टान की चपेट में आ गया। हादसे में चालक बाल बाल बच गया।
घटना मंगलवार करीब दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। जहां भावानगर थाना के तहत वांगतु के पास ढांक से अचानक चट्टाने गिरने से NH-5 से गुज़र रहा एक ट्रक चट्टान की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि चालक बाल-बाल बच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल, एनएच के कनिष्ठ अभियंता सतीश जोशी घटनास्थल रवाना हुए। कनिष्ठ अभियंता सतीश जोशी ने कहा कि चट्टानें रुकते ही एनएच प्राधिकरण ने मार्ग को बहाल कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक हादसे में अभी तक केवल एक ट्रक का नुकसान हुआ है। जानकारी है कि ट्रक रिकांगपिओ के ओम प्रकाश का है, जबकि ट्रक चालक सुरेंद्र करसोग (मंडी) का बताया जा रहा है। चालक सुरक्षित बताया जा है।
पुलिस ने कहा है कि पहाड़ी से अभी भी हल्के पत्थर आ रहे हैं। वहीं पुलिस दल को घटनास्थल पर तैनाती की गई है। गौरतलब है कि जिला के निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। ऐसे में चट्टानें खिसकने का खतरा बना हुआ है।