Roger Binny: सौरव गांगुली के बाद 1983 की वर्ल्ड कप का गुमनाम हीरो बन रहा BCCI का नया बॉस!

Who is Roger Binny: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वह भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलने के साथ ही जीत भी चुके हैं। हम आपको उनके बारे में वह सब कुछ बता रहे, जो आपको पता होना चाहिए।

roger binny

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी (Roger Binny) नए बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे हैं। वह सौरव गांगुली की जगह लेंगे। अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स में इसका दावा किया जा रहा है। 67 साल के रोजर बिन्नी ने 1979 में भारत के लिए डेब्यू किया था। 1987 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले। वह इसी महीने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। बिन्नी कर्नाटक और गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं।

1983 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट

रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थी। उन्होंने 8 मैच में 18 बल्लेबाजों को आउट शिकार बनाया था। इस दौरान उन्होंने 3.81 की इकोनॉमी से रन दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनके टूर्नामेंट के सभी मैच में विकेट मिले थे।

1985 में ऑस्ट्रेलिया में बेन्सन एंड हेजेज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट खेली गई थी। भारत ने यहां पाकिस्तान को हराकर फाइनल जीता था। टूर्नामेंट में बिन्नी दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने 4 मैच में 29.5 ओवर डाले और 9 विकेट झटके। भारत ने टूर्नामेंट का पहला मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और बिन्नी ने इसमें सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान, कप्तान जावेद मियांदाद के अलावा राशिद खान और अनिल दलपत को आउट किया था।

कोचिंग में टीम जीत चुकी वर्ल्ड कप

रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता भी रह चुके हैं। सितंबर 2012 में उन्हें यह भूमिका मिली थी। उससे पहले वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2000 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच भी थे। वह भारत के पहले एंग्लो क्रिकेटर थे। बिन्नी का संबंध स्कॉटलैंड से है लेकिन उनका जन्म भारत में ही हुआ था और यही वह पले-बढ़े और भारत के लिए क्रिकेट खेला। उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत के लिए इंटरनेशन मैच खेल चुके हैं। वनडे में भारत के लिए बेस्ट स्पेल डालने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम ही है।

निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी

रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले थे। टेस्ट में उन्होंने 47 विकेट लेने के साथ ही 830 रन भी बनाए थे। 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 83 रन बनाकर उन्होंने भारत को हार से बचाया था। वनडे में उन्होंने 77 विकेट लिये।