भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी आज किसी सेलीब्रेटी से कम नहीं माने जाते हैं। फैंस उनके दीदार के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन इस स्लाइड में कुछ ऐसी तस्वीरें है जिन्हें देखकर उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है।
-
1/9
बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे रोहित और विराट कोहली, देखिए टीम इंडिया के तूफानों की क्यूट सी तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग ऐसी रही है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। स्टेडियम के बाहर घंटों तक अपने चहेते खिलाड़ियों के लिए इंतजार करना हो या फिर सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान पहुंच जाना। ये सब तो आपने खूब देखें होंगे लेकिन उनकी बचपन की कुछ तस्वीरें ऐसी है जिसे देख कर उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है। पेश है ऐसी ही कुछ मासूम तस्वीरें जो आज भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे हैं।
-
2/9
रोहित शर्मा अपने पिता की गोद में
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के कौन नहीं जानता है लेकिन बचपन में वह बेहद ही शांत और सुशील दिखते थे। उनकी बचपन एक तस्वीर है जिसमें वह अपने माता पिता के साथ नजर आ रहे हैं।
-
3/9
टीम इंडिया के किंग कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जो मैदान पर अपने दमदार के खेल के साथ खूब मस्ती करते हुए दिख जाते हैं। उनका बचपन भी कुछ ऐसा ही है। वह बचपन में भी खूब शरारती रहे हैं। ऐसी ही उनकी एक तस्वीर उनके पिता के साथ है।
-
4/9
बड़े होकर बने मुल्तान के सुल्तान
मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर और नजफगढ़ के नवाब कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग को क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाते तो आपने खूब देखा होगा लेकिन उनकी बचपन की यह तस्वीर काफी रेयर है। इस तस्वीर में सहवाग का पहचान पाना काफी मुश्किल है।
-
5/9
भारत के लिए बने द वॉल
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ द वॉल के नाम से मशहूर रहे हैं। अपने खेल के अलावा द्रविड़ हमेशा से अपने जेंटलमैन स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। सिर्फ क्रिकेट में नहीं वह बचपन की तस्वीर में काफी सौम्य रहे हैं।
-
6/9
मैदान पर दिखाई ही खूब दादागिरी
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्रिकेट के मैदान पर खूब दादागिरी दिखाई है लेकिन बचपन में उनकी क्यूटनेस का कोई जवाब नहीं था। दादा के फैंस के लिए उनकी यह तस्वीर बेहद खास होगी।
-
7/9
सिक्सर किंग युवराज
टीम इंडिया के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने जाने कितने ही मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई। युवी की एक बचपन की तस्वीर है जिसमें वह जन्मदिन के मौके पर केक काट रहे हैं।
-
8/9
कैप्टन कूल धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और कैप्टन कूल के नाम विख्यात महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए आईसीसी के सभी बड़े खिताब जीतने का कारनामा किया। इसके अलावा सीएसके लिए भी उन्होंने चार बार खिताब जीतने का भी काम किया। उनकी एक बचपन की तस्वीर है जिसमें वह अपनी युवा टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ। शायद कोई मैच जीतने के बाद फोटो खिंचा रहे हैं।
-
9/9
भारतीय टीम के जंबो
भारत के के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट, टीम इंडिया की कप्तानी और कोच की भूमिका में रह चुके अनिल कुंबले बचपन में कुछ इस तरह के दिखते थे। इसके अलावा वह भारतीय क्रिकेट में जंबो के नाम से मशहूर रहे हैं।