भारत-अफगानिस्तान मुकाबले में ज्यादा अंक दिला सकते हैं रोहित-गुरबाज, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव

नई दिल्ली. भारतीय टीम एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आखिरी मुकाबला आज अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला अब बस एक औपचारिक मुकाबला रहा गया है. भारतीय टीम सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. कुछ ऐसा ही हाल अफगानिस्तान का भी है. अफगान टीम को भी सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका के बाद पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

हालांकि दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वो आज के मुकाबले में जीत हासिल कर इस सीरीज का समापन शानदार तरीके से करें. भारतीय फैंस को जहां आज कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव से एक और विस्फोटक पारी की उम्मीद रहेगी. वहीं अफगान फैंस हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज और नजीबुल्ला जादरान से आस लगाए बैठे हैं.

India vs Sri Afghanistan 11

कप्तान-रोहित शर्मा

उपकप्तान-हजरतुल्लाह जजई

विकेटकीपर-रहमानुल्ला गुरबाज

बल्लेबाज- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, नजीबुल्ला जादरान

ऑलराउंडर-राशिद खान, हार्दिक पंड्या

गेंदबाज-भुवनेश्वर कुमार, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल,

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्ला जादरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजल फारुकी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक चाहर, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन.

अफगानिस्तान की टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जानत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान और समीउल्लाह शेनवारी.