T20 world cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. टूर्नामेंट के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. यहां की उछाल भरी और तेज पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहता. भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है. टूर्नामेंट के मुकाबले 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते कंगारू टीम को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया की पिच पर बाउंस और उछाल रहता है. ऐसे में शुरुआत में बल्लेबाजी आसान नहीं रहती है. टीम इंडिया की बात करें, तो राेहित के साथ केएल बतौर ओपनर उतरेंगे. कोहली भी विकल्प के तौर पर तैयार हैं. उन्होंने एशिया कप में बतौर ओपनर अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था.
रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया में टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो यह कुछ खास नहीं है. उन्होंने 9 मैच की 7 पारियों में 26 की औसत से 181 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 131 का है. अभी भारतीय कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं
केएल राहुल की बात करें, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 6 टी20 मैच 5 पारियों में 22 की औसत से 108 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट सिर्फ 113 का है. ऐसे में उनका भी प्रदर्शन संतोषजनक नहीं जा सकता. वे टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक जड़ चुके हैं
विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन है. उन्होंने 11 मैच की 10 पारियों में 64 की औसत से 451 रन बनाए हैं. 5 अर्धशतक लगाया है. यानी वे हर दूसरी पारी में वहां टी20 में अर्धशतक लगाते हैं. स्ट्राइक रेट 145 का है. नाबाद 90 रन की बेस्ट पारी खेली है. वे यहां भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
वर्ल्ड कप टीम में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो हार्दिक पंड्या ने 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं. नाबाद 42 रन की बेस्ट पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 156 का है. वहीं दिनेश कार्तिक ने 3 पारियों में 60 रन बनाए हैं. 30 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 154 का है.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वहां 2 ही बार टी20 मैच खेलने का मौका मिला है. इस दाैरान उन्होंने 20 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 118 का है. वहीं आर अश्विन ने एक पारी में 15 रन बनाए हैं. ऐसे में इस सीनियर खिलाड़ी से भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद टीम को होगी.