India vs New Zealand 3rd ODI: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिये। लेकिन ओवर खत्म होने के बाद उन्हें कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा झेलना पड़ा। रोहित को शार्दुल की यह हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई।
IND vs NZ: रोहित का शतक, कुलदीप का कमाल, टीम इंडिया को और क्या चाहिएइंदौर: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने बल्ले से 25 रन बनाने के साथ ही गेंदबाजी में भी 3 शिकार किये। 25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 184 रन था। डेवोन कॉन्वे के साथ डैरल मिशेल क्रीज पर था। शार्दुल ने 26वें ओवर की पहली गेंद पर मिशेल को आउट किया। फिर अगली गेंद पर कप्तान टॉम लाथम को भी वापस भेज दिया।